हरदोई जेल में बंद यूपी के टॉप टेन माफिया खान मुबारक पर प्रशासन की कार्यवाही जारी है। प्रशासन ने माफिया के दूसरे घर पर भी कार्रवाई की है। इसी घर से आपराधिक गतिविधियों को संचालित करता था माफिया खान मुबारक। नायब तहसीलदार टाण्डा की उपस्थिति में पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही की है। बता दें इसके पहले एक मकान और 20 दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। माफिया की कई करोड़ की सम्पत्तियों को अबतक प्रशासन ने जब्त किया है।