एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम किया था. इसी के साथ उन्होंने कुछ आइटम नंबर्स भी किए थे. मिष्टी के अचानक निधन से उनके फैन्स और जानने वाले काफी हैरान हैं. एक्ट्रेस किडनी संबंधी समस्या से जूझ रही थीं और इलाज भी करा रही थीं. एक्ट्रेस ने शुक्रवार रात बेंगलुरु में 3 Oct 2020 आखिरी सांस ली.
#KETO #Ketodiet #Dieting