हिंदुस्‍तान के कई मदरसों में दी जाती है आतंक की ट्रेनिंग : निगहत अब्बास

2020-10-15 3

मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? मदरसे को महाकुंभ से क्यों जोड़ा? उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? इन मुद्दों पर सामाजिक कार्यकर्ता निगहत अब्बास ने कहा, 2015 में हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि हम मुसलमानों को शिक्षित करना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि वो चाहते हैं कि हमारे मुसलमान भाइयों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर हो. माइनोरिटी एजुकेशन के लिए पीएम मोदी ने 22 हजार करोड़ का बजट भी दिया था. सारे मदरसे ऐसे नहीं होते हैं, लेकिन अभी भी हिन्दुस्तान में ऐसे कई मदरसे हैं जहां उन्हें आतंक की ट्रेनिंग दी जाती है. #BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas

Videos similaires