सभी मदरसे आतंकी पैदा नहीं करते पर सभी आतंकवादी मदरसों से निकले हैं: संगीत रागी

2020-10-15 70

मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? मदरसे को महाकुंभ से क्यों जोड़ा? उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्‍लेषक संगीत रागी ने कहा, हिन्दू समाज का दुर्भाग्य तो देखिए कि आज कुंभ की तुलना मदरसों से हो रही है. भारत इस्लाम के बगैर रह सकता है, लेकिन भारत हिन्दुत्व के बिना नहीं रह सकता है. मदरसों में कुरान पढ़ाई जाती है, दीन पढ़ाई जाती है, एक कुरान की आयत है- ऐ ईमान वालों! जो कुरान को समर्पण नहीं करता है, उससे किसी भी सूरत में कुरान को समर्पित करवाओ. चाहे इसके लिए उसका कत्ल ही क्यों न करना पड़े. अगर मदरसों में ऐसे कंटेंट पढ़ाए जाते हैं तो ऐसी आपकी आस्था तो हो सकती है लेकिन मेरी नहीं. सभी मदरसों से आतंकी निकले हों, ये तो नहीं हो सकता लेकिन सभी आतंकी मदरसों से निकले हैं, ये बिलकुल सही है. #BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas

Videos similaires