प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा के विरोध में परिषद का प्रदर्शन

2020-10-15 8


मुख्यमंत्री से की इस्तीफा दिए जाने की मांग
आमने सामने हुए परिषद और एनएसयूआई के कार्यकर्ता

एनएसएआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

अखिल भारतीय परिषद के ओर से आज राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन किया गया। प्रदेश में महिला अपराधों के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद था। जिस समय परिषद का प्रदर्शन चल रहा था उसी दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी मौके पर आ पहुंचे और दोनों पक्ष कुछ समय के लिए आमने सामने हो गए। एेसे में मौके पर मौजूद पुलिस दोनों पक्षों के बीच आ गई और माहौल को बिगडऩे से बचाया। कुछ देर तक चली आपसी तनातनी के बाद पुलिस एनएसयूआई विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमरदीप सहित अन्य पांच छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर ने बाहर ले गई और उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया। एनएसयूआई विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमरदीप का कहना था कि उनका प्रदर्शन पहले से ही प्रस्तावित था। वह कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में अपना प्रदर्शन कर रहे थे।

वहीं परिषद की ओर से चल रहे प्रदर्शन के दौरान परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है उसके बाद महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं। फिर वह चाहे अलवर के थानागाजी की घटना हो या फिर उदयपुर में 5 साल की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना। हाल ही में बाड़मेर में भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी। उनका कहना था कि प्रदेश में पिछले 8 महीनों में 35 सौ के करीब बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अलग.अलग तरीकों से महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले 41000 से भी ज्यादा दर्ज किए गए हैं। प्रशासन द्वारा मामलों में लगातार संवेदनहीनता बढ़ती जा रही है। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रति हो रहे अपराधों की घटनाओं को रोक नहीं लग पा रही । हाल ही में करौली में पुजारी को जिंदा इससे साफ पता चल रहा है कि राजस्थान सरकार और प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा अपराध को बढ़ावा दे रहा है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम हुए हैं एेसे में उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

Videos similaires