राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पहुंचे सुवासराभव्य रेली निकाली

2020-10-15 61

मंदसौर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पहुंचे सुवासरा जहां पर राजपूत समाज व परशुराम सेना स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह काफिला लगभग सौ से डेढ़ सौ गाड़ियों का था सुवासरा में करणी सेना की भव्य रैली निकाली गई। वह जगह जगह जीवन सिंह जी का स्वागत किया गया व पोरवाल परिणय रिसोर्ट में सामान्य वर्ग के लोगों को संबोधित किया। आरक्षण के विरोध में निकाली गई रैली उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी चाहे वह कांग्रेश हो या बीजेपी जो भी पार्टी सामान्य वर्ग के आरक्षण का समर्थन करेगी। उस पार्टी के साथ हम रहेंगे और उस पार्टी को जीत आएंगे। 

Videos similaires