प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु और उसकी परिस्थितियों के संबंध मेंआज प्रात: निवास पर विशेष बैठक बुलाकर वरिष्ठअधिकारियों से जानकारी ली।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे व्यक्तियों का नेटवर्क तोड़ा जाए।इस घटना की विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) द्वारा जांच हो।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अन्य कई स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं, पुलिस बल इसका पता लगाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह इस मामले में समन्वय कर प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रतिवेदन दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा ऐसे विषैले नशीले पदार्थबेचने वाले समाज के दुश्मन है। इन्हें कड़ी सजा मिले। ऐसे लोगों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का कार्य किया जाए।जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, वे काफीनिर्धन भी हैं। संभवत: कई दिन से वे इस तरह का नशाकर रहे होंगे। ऐसे नशीले पदार्थ बेचने वालों का नेटवर्कध्वस्त किया जाए।