यूपी सरकार ने माटी कला को बढ़ावा देने के लिए किया यह काम

2020-10-15 9

यूपी सरकार ने माटी कला को बढ़ावा देने के लिए किया यह काम
#matikala #up sarkar #badhava ke liye kiya yah kaam
आज महोबा के विकास भवन सभागार में मिट्टी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए गए | कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति शामिल हुए । पहले मिट्टी के कलाकारों को मटके आदि बनाने के लिए हाथ से बनी चाक का उपयोग करना पड़ता था । जिससे उन्हें काम करने में काफी समय लगता था और कम उत्पादन के कारण आमदनी भी कम होती थी । उत्तर प्रदेश सरकार ने मिटटी कलाकारों को बढ़ावा और रोजगार देने के लिए इलेक्ट्रिक चाक दिए हैं | इससे उनके काम की उत्पादन क्षमता के साथ आमदनी भी बढ़ेगी | इलेक्ट्रिक चाक पाकर लाभार्थी मिट्टी कलाकार खुश नजर आये ।

Videos similaires