बलिया। खुली बैठक में चली गोली से घायल युवक की अभी अभी हुई मौत। दबंग बीजेपी कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह ने मारी थी युवक को सीने में गोली। SDM और CO के सामने मारी युवक को गोली, खुली बैठक में आधार कार्ड चेक करने को लेकर हुआ था विवाद। गोली लगने से घायल जयप्रकाश पाल की हुई मौत, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, खबर चलने के बाद एसपी देवेंद्र नाथ मौके के लिए हुए रवाना। पूर्व में भी अधिकारियों पर दबाव बनाता रहा है दबंग आरोपी। सत्ता का खास माना जाता है आरोपी, रेवती थाने के दुर्जनपुर का मामला।