भरथना में हिंदू सनातन धर्म सेवा समिति भूखे गोवंश को खिलाया खाना

2020-10-15 1

भरथना में हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कस्बे का भ्रमण किया और जहां पर गोवंश नजर आए उनको गोवंशों की पूजा आरती कर उन्हें भोजन खिलाया गया। इस मौके पर दिनेश कौशल ने बताया है कि गाय हमारी माता है और हम लोग उनका सम्मान करते हैं। रोजाना हमारे कार्यकर्ताओं गोवंशो का हाल-चाल लेने के लिए गौशाला में जाते हैं और अगर कोई सड़क पर कोई गोवंश होगा नजर आता है तो उसको खाना भी खिलाते हैं। 

Videos similaires