शुजालपुर सिटी केयर हॉस्पिटल मै गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत परिजनों ने किया हंगामा

2020-10-15 29

शाजापुर के शुजालपुर सिटी केयर हॉस्पिटल गर्भवती महिला की सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान हुई मृत्यु। डॉ. आभा जैन पर परिजनों ने लगाए लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन करने का आरोप परिजनों ने किया घंटों अस्पताल के बाहर हंगामा। मौके पर पहुंची पुलिस हालत को नियंत्रण किया गया। डॉ. आभा जैन 35000 में सिजेरियन ऑपरेशन का लेती है ठेका। 35000 देने के बाद भी परिजन 50000 जमा कर चुके हैं। परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़। मौके पर पहुंची शुजालपुर सिटी थाना पुलिस सिटी थाना प्रभारी टी आर पटेल। मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे है। अस्पताल से कल शाम से ही फरार। डॉक्टर आभा जैन मृतक महिला आशा मीणा पति अजय मीणा 23 वर्ष निवासी सुजालपुर जिम्मेदार अधिकारी ऐसी घटनाओं पर रहते हैं। मोहन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं करते हैं कोई कार्रवाई शुजालपुर के प्राइवेट अस्पतालों में में आए दिन होती रहती इस तरह की घटनाएं। 

Videos similaires