Viral video: पुलिस वाले को गाड़ी के बोनट पर लटका कर घसीटती ले गई कार, देखें वीडियो

2020-10-15 1

सड़क पर रफ्तार के कहर से आए दिन हादसा होता है, लेकिन फिर भी तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. तेज रफ्तार की वजह से सड़क पर चलने वाले अपने जान से हाथ धो देते हैं या फिर गंभीर रुप से घायल हो जाते है. वहीं, रफ्तार का कहर एक बार फिर दिल्ली में देखने को मिला. दरअसल, धौला कुआं के पास एक कार पुलिस वाले को घसीटती रही है. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा साफतौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस वाला गाड़ी के बोनट पर कैसे लटका है. बोनट पर लटके ट्रैफिक पुलिस कर्मी महिपाल को आई 20 कार दौड़ती रही.
#Viralvideo #trafficpolice #drunkanddrive

Videos similaires