शाजापुर: 5 महिला सहित 12 नए मरीज मिले, 1100 के करीब पहुँचा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
2020-10-15 6
शाजापुर जिले में आज कोरोना पॉजिटिव 12 नए मरीज मिले। जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 1096 पर पंहुच गया है। आज मिले नए मरीजों में शाजापुर शहर के 3 मरीज शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में कोरोना से 17 लोगो की मौत भी हो चुकी है।