शामली: रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी वीडियो पहुंचा कोतवाली

2020-10-15 4

शामली में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से शुगर मिल के कर्मचारी ने लाखों रुपए की ठगी कर ली पीड़ित लगभग 1 साल से चक्कर काटने को मजबूर है। पीड़ित ने कोतवाली शामली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शामली के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी राहुल कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि लगभग 1 साल पहले शामली शुगर मिल के कर्मचारी नें रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ित से ढाई लाख रुपए लिए थे पीड़ित का आरोप है कि 1 साल बाद भी नहीं तो उसे नौकरी मिली है और ना ही रुपए मिले हैं पीड़ित का कहना है कि जब आप ने रुपयों की मांग करता है तो आरोपी शुगर मिल कर्मचारी व उसके साथी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं, पीड़ित का कहना है कि आरोपी के साथी धीरे-धीरे रफूचक्कर हो रहे हैं और पीड़ित चक्कर काटने को मजबूर है पीड़ित ने कोतवाली शामली को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires