हाथ धुलने के तरीके एवं स्वच्छता का यह है महत्व

2020-10-15 5

हाथ धुलने के तरीके एवं स्वच्छता का यह है महत्व
#hath dhulne ka tarika #Swaksh #mahatava
भिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रोहित राजावत की देखरेख में छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताया डॉ रोहित राजावत ने विश्व हाँथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाँथ धुलकर महाविद्यालय में उपस्थि छात्र छात्राओं एवं प्रवक्ताओं सभी को स्वच्छता का महत्व बताते हुए हाँथ धुलने के लिए नियमित रूप से हाथ धुलकर स्वच्छता सफाई का वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि कम से कम 22 सेकंड तक हाथों को धुले जिसमें उंगलियों को हाथ उल्टा करके, नाखूनों को कलाई को अच्छी तरीके से धुलने के लिए प्रेरित किया साथ ही कोविड-19 जैसी माहामारी से बचने के लिए बताया कि सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन करे कि सामाजिक दूरी,मास्क एवं स्वच्छता और नियमित रूप से हाथ धुलना बहुत महत्वपूर्ण है इस मौके पर एनएसएस के छात्र छात्राओं सहित अभिनव प्रज्ञा बी टी सी प्रभारी रमेश चंद्र महाविद्यालय प्रवक्ता स्टाफ ,मनोज सिंह राघवेंद्र सिंह राजू सिंह रमेश,जयपाल,आदि लोगो ने उपस्थित रहकर हाँथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया

Videos similaires