रामपुर में थाना पटवाई के एक सिपाही पर एक महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है। थाना पटवाई क्षेत्र शख्स ने आरोप लगाया है उसके यहां थाना पटवाई का एक सिपाही अमित कुमार कुछ सामान के लिए आया करता था। उसने उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखना शुरू कर दिया।उसने उसकी पत्नी के साथ उसने दुष्कर्म किया. 11 सितंबर की रात को 2 बजे सिपाही अमित मेरे घर आया और मेरी पत्नी गेट पर थी और वह भी वहीं पर था। फिर वह भाग गया। फिर मैंने अपनी पत्नी से पूछा कौन था तो उसने कहा तुम्हारा दोस्त था अमित। उसने मेरी बीवी के साथ बदतमीजी की है और उसके सीने पर भी काटा है। सीने पर तमंचा रखकर मेरी बीवी के साथ रेप किया। पीड़ित महिला ने बताया कि मैं अपने घर पर सोई हुई थी। मकान के पीछे से सिपाही घर में आ गया और मेरी गंदी फोटो खींच ली। इसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया। सिपाही ने कहा कि जैसा मैं कहता हूं, तुम ऐसी करती रहेगी तो मैं किसी को यह वीडियो नहीं दिखाऊंगा। मैं डर गई मुझे धमकी दी और मेरे सीने पर सिपाही ने तमंचा रख दिया।