ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भाग लिया

2020-10-15 0

लखनऊ। प्रदेश के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी क्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया उन्होंने ट्वीट करके कहा हाथों की स्वच्छता कोविड - 19 को परास्त करने का मूल मंत्र है। आज अपने आवास पर 'ग्लोबल हैंडवाशिंग डे ' के अवसर पर अपने हाथों को साबुन से धोकर हाथों की स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करते हुए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में #HathDhonaRokeCorona हैशटैग के माध्यम से हैंड हाइजीन बनाए रखने की जरूरत और कोरोना से युद्ध में इसकी महत्ता के विषय में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. उन्होंने अपनी हाथ धोते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके जनता से अनुरोध किया है कि हाथ धोना रोके कोरोना मुहिम का हिस्सा बनें।

Videos similaires