करंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत

2020-10-15 15

करंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत थाना जखौरा अन्तर्गत ग्राम रायपुर की घटना तालबेहट।तहसील तालबेहट अंतर्गत थाना जखौरा के ग्राम रायपुर में सहरिया बस्ती में घर की बिजली सुधारते समय करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी । जानकारी अनुसार लाल सिंह सहरिया 35 वर्ष पुत्र व अमर सहरिया 40 वर्ष पुत्रगण फुंदा निवासी रायपुर थाना जखौरा अपने घर में बिजली सुधार रहे थे । लाल सिंह सहरिया अचानक बिजली आने से चपेट मे आ गया। बचाव करते समय अमर सहरिया भी बिजली की चपेट में आ गया जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना से घर में कोहराम मच गया वहीं गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी। घटना की जानकारी थाना जखौरा पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची थाना जखौरा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी।