बाराबंकी: दलित किशोरी की हत्या, रेप की आशंका, सपा ने कहा- योगी जी आपको बेटियों की हाय लगेगी

2020-10-15 312

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में बुधवार एक दलित किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद किशोरी की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उधर, इस मामले में विपक्षी दल प्रदेश की योगी सरकार को घेरने में जुट गए हैं। सपा प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा, 'आपको बेटियों की हाय लगेगी योगी जी और यही हाय आप को बर्बाद कर देगी।

Videos similaires