मुरादाबाद:दबंगों ने स्कूटी सवार 2 बहनों को गिराया, महिलाओं के साथ मिलकर की मारपीट, VIDEO वायरल

2020-10-15 1

मुरादाबाद में घर से ड्यूटी पर जा रही 2 सगी बहनों की दबंगों ने अपने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई की और घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित बहनों का आरोप है कि थाने की पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की तो वे एसएसपी मुरादाबाद के पास शिकायत करने आईं। तब पीड़ितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।घटना मझौला थाना इलाके के नया मुरादाबाद की है। दोनों बहनों ने रोते हुए बताया कि नया मुरादाबाद में रहने वाले दबंग जसवीर ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की और उनकी स्कूटी तक तोड़ दी है। जब दोनों बहनें इसकी शिकायत करने थाना पुलिस के पास जाने लगी तो रास्ते में घेर कर फिर से उनके साथ मारपीट की गई। सूचना मझोला पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन अभी तक उनकी कोई सहायता नही की गई है. उन्हें जान का खतरा सता रहा है, जिसके चलते वो एसएसपी कार्यालय आईं और शिकायती पत्र सौंपा है।

Videos similaires