जनता को रिझाने कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदाता के घर खुद बनाया खाना, साथ बैठकर खाया भी

2020-10-15 67

मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में उम्मीदवार वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। बयानबाजी के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू मतदाताओं को लुभाने के लिए उनके किचन में ही चली गई। खाना बनाया और वहीं खाया। दरअसल सागर के जैसीनगर में कमलनाथ की सभा के बाद सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू प्रचार के लिए निकलीं तो एक मकान में खाना बन रहा था। पारुल साहू ने किचन में पहुंचकर पहले तो खाना बनाने में मदद की और बाद में परिवार के साथ वह खाना खाने भी बैठ गईं। उनका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Videos similaires