उज्जैन के तीन थाना क्षेत्रों थाना कोतवाली, महाकाल व खाराकुंआ में 9 लोगो की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

2020-10-15 10

उज्जैन शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार व ओर गुरुवार सुबह तक 9 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। यहां थाना खारा कुआं क्षेत्र में 5 लोग थाना महाकाल में 3 व कोतवाली में एक व्यक्ति की मौत होना बताया गया है। मरने वालों में मजदूर व एक ठेला चालक बता रहे है, दरअसल सभी लोगों की मौत अलग-अलग समय पर व अलग-अलग स्थान पर हुई है। सभी मृतक शराब पीने के आदी बताए जा रहे हैं संभवत जहरीली शराब पीने से मौत होने का कयास लगाया जा रहा है हालांकि वास्तविक स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

Videos similaires