सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम

2020-10-15 18

शामली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के बनत फतेहपुर के निकट का है आपको बता दें कि बनत निवासी चार युवक संजीव, शुभम,सुमित, प्रवेश, एक बाइक पर सवार होकर किसी बाग में अमरूद तोड़ने के लिए जा रहे थे। परिजनों के द्वारा तभी चारों युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों मर्तक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires