सिपरी बाजार में सफाई अभियान चलाया गया

2020-10-15 1

सिपरी बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर महापौर राम तीरथ सिंगल नगर आयुक्त उप नगर आयुक्त आदि के नेतृत्व में सिपरी बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर भी किया गया। महापौर राम तीर्थ सिंगल ने दुकानदारों को डस्टबिन भी बांटे और क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि झांसी को स्वच्छ और साफ सुंदर रखें कूड़ा डस्टबिन में डालें।