गलत इंजेक्शन लगने से प्रसूता की मौत का आरोप

2020-10-15 3

कन्नौज- छिबरामऊ के फर्रुखाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में गलत इलाज से प्रसूता की मौत। ऑपरेशन के टांके कटवाने निजी अस्पताल आयी थी प्रसूता। कमाई के लिये जबरन अस्पताल संचालक ने किया भर्ती। गलत तरीके से इंजेक्शन देने के बाद हुई प्रसूता की मौत। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप।प्रसूता की मौत से आक्रोशित पति और परिजनों का हंगामा। स्टाफ व डॉक्टर को भी पीटा। मौका देखकर अस्पताल संचालक व स्टाफ फरार।

Videos similaires