Delhi Pollution: Delhi में Pollution को रोकने के लिए कल से नहीं चलेंगे Generators । वनइंडिया हिंदी

2020-10-15 179

The AAP Government has banned use of electricity generators, except those needed for essential or emergency services, in the national capital as anti-pollution measures under the Graded Response Action Plan (GRAP) come into force from Thursday in the Delhi-NCR region.

अक्टूबर में ठंड की शुरुआत के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा में Pollution का लेवल बढ़ने लगता है और एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण ने दस्तक दी है है। दिल्ली एनसीआऱ और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ने के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू होने लगी है। दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक के लिए डीजल पेट्रोल या केरोसिन से चलने वाले जनरेटर चलने पर रोक लगा दी है।

#DelhiPollutionControlBoard # GeneratorBan #ArvindKejriwal #delhipollution

Videos similaires