मैनपुरी: डायट परिसर में 157 आवेदकों ने कराई काउंसिल

2020-10-15 1

मैनपुरी जनपद में भोगांव के डायट परिसर में 241 सहायक शिक्षकों के पदों के लिए काउंसिल कराई गई। जिसमें 157 आवेदकों ने पहले दिन अपनी काउंसिल कराई। काउंसिल करने वाले पैनल ने सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र चेक कर डायट में जमा करा लिए।वहीं एसडीएम सुधीर कुमार व सीओ अमर बहादुर ने डायट पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।

Videos similaires