The International Monetary Fund (IMF) has predicted a 10.3 per cent contraction in India’s economy in 2020-21. This means the country may see the biggest GDP growth dip among big economies, the worst in decades. This is the second downgrade for India by the IMF after it reversed its forecast of 1.9% growth in April to a 4.5% contraction in June for 2020-21.Watch video,
कोरोना संकट के इस दौर में जब भारत की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमा गई है. लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. कामकाज ठप पड़ चुके हैं. और आर्थिक मोर्चे पर भारत को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में आईएमएफ ने एक अच्छी खबर सुनाई है. आईएमएफ यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अनुमान जताया है कि अगर भारत ने तेजी से सुधार के कदम उठाए तो वित्त वर्ष 2021-22 में विकास दर 8.8 फीसदी तक पहुंच सकती है. देखें वीडियो
#IndianEconomy #GitaGopinath #IMF