महिला का अपने घर से स्मैक और गाजा बेचते हुए वीडियो हुआ वायरल

2020-10-15 1

हाथरस - महिला का अपने घर से स्मैक और गाँजा बेचते हुए वीडियो हुआ वायरल। आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में एक महिला द्वारा इसमेंक और गांजा खुलेआम बेचा जाता है जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते खुलेआम किया जा रहा है नशे का कारोबार। अब किसी व्यक्ति के द्वारा उसका इसमेंक और गाँजा बेचते हुए वीडियो बनाकर कई ग्रुपों में वायरल कर दिया गया। अब देखना यह होगा वायरल वीडियो होने के बाद जिम्मेदार क्या कार्रवाई करते हैं।

Videos similaires