जमीनी विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे आधा दर्जन लोगों को कांधला पुलिस ने शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। दरअसल, आपको बता दें कि बुधवार को कागला थाना क्षेत्र के गांव अंबेटा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई कि मारपीट में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के राज्य के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराते हुए आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।