मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ सुवासरा विधानसभा में 20 दिन तक ग्रामों में भ्रमण करेंगा। इस प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी। बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं कोविड 19 से ग्रसित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा के बारे में बताया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल अधिकारी के आदेशानुसार इस प्रचार प्रसार रथ का कैलेंडर तैयार किया गया है यह रथ कैलेंडर अनुसार प्रचार-प्रसार करेगा। महिला बाल विकास एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी प्रचार रथ के गांव में आने की सूचना पूर्व से ग्राम वासियों को देंगे ताकि अधिक से अधिक मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर सुश्री रमा मुकाती जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, तहसीलदार सीतामऊ, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।