भाजपा प्रत्याशी श्री डंग के समर्थन वित्तमंत्री श्री देवड़ा का जनसम्पर्क

2020-10-14 5

मंदसौर मप्र सरकार में वित्तमंत्री व सुवासरा विधानसभा प्रभारी श्री जगदीश देवड़ा ने आज सुवासरा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री हरदीपसिंह डंग के समर्थन में शक्करखेड़ी, सुठी, भूखी, कचनारा, कोटड़ी, खजूरी, पानपुर, बड़ोद, कयामपुर, केलूखेड़ी, सहित ग्रामो में जनसभा कर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया गया है। ओर संबोधित करते हुए कहा पिछले 15 सालों में जो विकास कार्य हुए वह सिर्फ भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य जनता के बीच गिनाए है। कांग्रेस की जूठी घोषणा के कर सरकार बनाई है। मगर जनता के बीच तो विधायक को ही जाना पड़ता है। क्षेत्र की जनता हरदीपसिंह से लगातार कर्ज माफी की मांग करती है और कमलनाथ सुनने को तैयार ही नही। इसलिए पार्टी व विधायक पद छोड़ा है लोग तो एक सरपंच का पद तक नही छोड़ सकते है । और हरदीप ने किसानों के वादे पूरे नही करने के कारण पार्टी छोड़ी है।

Videos similaires