कानपुर में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, तालाब को पाटकर कर रहे प्लॉटिंग

2020-10-14 1

कानपुर में भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक हुए अधिकारी। राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब को पाट कर भूमाफिया कर रहे है प्लाटिंग। बीजेपी नेता की शिकायत के बाद भी एसडीएम नर्वल ने नहीं की भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही। कार्यवाही न होने से भूमाफिया के हौसले बुलंद। कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश। एडीएम वित्त ने एसडीएम नर्वल को पत्र भेज कर कार्यवाही के दिए थे आदेश। एसडीएम नर्वल ने मौके पर जाने की भी नहीं उठाई जहमत। सरसौल इलाके में है तालाब। 

Videos similaires