टीकमगढ़ जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत टीला नरेनी जनपद मे अधिकारियों के संरक्षण में अब मशीनों को रोजगार मिलने लगा है और मजदूर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। क्योंकि उनको गांव में रोजगार नहीं मिल रहा है। जो सरकारी दावों की पोल खोल रही है और ऐसे ही नजारा इस समय जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत टीला नरेनी में देखने को मिल रहा है जहां पर सरपंच के द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से और सेक्टर के उपयंत्री की मिलीभगत से मजदूरों को तो रोजगार नहीं दिया जा रहा है लेकिन जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इतना ही नहीं दिनदहाड़े कच्ची सड़क निर्माण गौशाला के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी जेसीबी मशीन से डाली जा रही है जबकि मजदूर कम मशीन को काम ज्यादा दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा है और सरपंच पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है पत्र में उल्लेख है।