जब पुलिस ही नहीं है सुरक्षित, तो आम आदमी का क्या होगा

2020-10-14 17

जब पुलिस ही नहीं है सुरक्षित, तो आम आदमी का क्या होगा
#jabpolice hi nahi #surakshit #to aam #aadmika kya hoga
प्रतापगढ़ में पुलिस भी नही है सुरक्षित, पुलिस लाइन के बगल यूपी 112 में तैनात महिला सिपाही से सरेशाम हुई छिनैती से इलाके में मचा हड़कम्प। सब्जी खरीदने सादे ड्रेस में बाजार जा रही महिला सिपाही से दो मोबाइल छीन कर लुटेरे हुए फरार। पीछे की तरफ से स्प्लेंडर बाइक से आए अज्ञात तीन बदमाशों ने तमंचा सटा कर वारदात को दिया अंजाम। डरी सहमी सिपाही ने दी पुलिस को दी तहरीर तो महकमे में मचा हड़कम्प। नगर कोतवाली इलाके की सिविल लाइंस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर बीती शाम हुई दुस्साहसिक वारदात। लूट की सूचना मिलते ही सीओ सिटी की अगुआई में भारी पुलिस और पीआरवी की टीमें रात भर देती रही दबिश, ताबड़तोड़ दबिश लगभग दो दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछतांछ करती रही, हालांकि अभी तक न तो आरोपी लुटरे गिरफ्त में आये है और न ही मोबाइल बरामद किया जा सका है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है और बाइस बाइक पकड़ी गई है। मीडिया द्वारा पुलिस की लापरवाहियों पर सवाल उठा तो एसपी ने कहा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, वर्षों से वांछित बदमाशो के साथ अवैध असलहों के साथ भी लोगो को पकड़ा जा रहा है लेकिन बड़ा सवाल तो ये है जब अपराधी लुटेरे पुलिस को भी निशाना बना रहे है किस तरह की पेट्रोलिंग हो रही है और कितनी सक्रिय है पुलिस जो अपराधियों पर लगाम लगाने भी नाकाम नजर आ रही है।

Videos similaires