मंदसौर। आचार संहिता के दौरान मन्दसौर पुलिस को मिली बडी सफलता, जिले के 02 अलग-अलग थानों के द्वारा अवैध हथियार सरगनाओं के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध हथियारों के सरगनाओं के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान कुल 06 आरोपियों से कुल 03 देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, दो 12 बोर देशी कट्टे मय कुल 03 जिंदा राउण्ड के साथ घटना में प्रयुक्त 04 मोटरसायकल भी मौके से जप्त की। आम्र्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी।