Around 3,000 kilograms of apples were put on display at Ahmedabad's Shree Swaminarayan Mandir on Tuesday when it reopened to the public after nearly seven months.The apples, red, green, and golden in colour, were displayed in small triangles leading up to the seat of the idols. They were also placed on the floor and the cabinets.
गुजरात का विश्वप्रसिद्ध श्री स्वामीनारायण मंदिर आखिरकार खोल दिया गया है। मंदिर करीब 6 महीने बाद खोला गया है। मंदिर खुलने के पहले दिन भगवान स्वामिनारायण को अनोखा प्रसाद चढ़ाया गया। जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है। दरअसल कोरोनावायरस महामारी के बीच विश्व प्रसिद्ध श्री स्वामीनारायण मंदिर के कपाट मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोले गए जिसके बाद पहले ही दिन भगवान को जो भोग लगा उसे भक्तगण देखते ही रह गए। श्री स्वामीनारायण मंदिर में लगभग 3000 किलोग्राम सेब देखकर श्रद्धालु हैरान थे। भारी मात्रा में सेब को देखकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे थे।
#Ahmedabad #ShreeSwaminarayanMandir #3000kgapples