ये तस्वीरें हैं बीजेपी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर की। त्योहारों से ठीक पहले हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ आपरेशन चलाने निकले वर्दीधारियों का निराला अंदाज देखने को मिला। जब एक टाप टेन अपराधी के गेट पर चढ़कर दरोगा ने पूछा कोई है..? क्षेत्राधिकारी नगर (सीओ सिटी) ने बताया की आपरेशन इंद्रधनुष अभियान के तहत आज धर पकड़ अभियान चलाया गया था। पुलिस के अचानक छापेमारी से अपराधियों और उनके परिवार वालों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अभी तक कोई भी अपराधी अभियान में पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कई टॉप टेन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि लगातार चलता रहेगा और इस अभियान का मकसद ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है।