फर्रूखाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही पर फिर लगा लूट का आरोप

2020-10-14 11

फर्रूखाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही पर फिर लगा लूट का आरोप
#farrukhabad #upnirikshak #sipahi #loot k aarop
फर्रुखाबाद पुलिस हमेशा विवादों में रही है इन विवादों के कारण फर्रूखाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही पर लूट का आरोप लगा है ।अभी आरोपी की तैनाती उसी चौकी पर है जहां का यह मामला है पीड़ित अपनी रिपोट दर्ज कराने को दर-दर भटकने को मजबूर है।आखिर में न्यायलय के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी दरोगा जांच को प्रभावित कर रहा है।और धमकी दे रहा है।

Videos similaires