लखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को लखनऊ के महानगर स्थित सुभाष पार्क उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र की लाइन हानियों को एक माह में सिंगल डिजिट में लाने व उपभोक्ता शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उपकेंद्र को शिकायत मुक्त बनाने को भी कहा है।