मैनपुरी: पुलिस ने मालगाड़ी से चोरी गई खाद को किया बरामद

2020-10-14 27

मैनपुरी जनपद में भोगांव के मोटा स्टेशन पर विगत रात्रि कालिंद्री एक्सप्रेस को पास कराने के लिए टूंडला से आई मालगाड़ी को आउटर पर खड़ा करा दिया। लंबे अंतराल के मालगाड़ी के खड़े होने चलते ग्राम हसनपुर के आधार पर ग्रामीणों ने मालगाड़ी के डिब्बे का ताला तोड़कर उसमें रखी 65 खाद की बोरियां ट्रेक्टर में डालकर चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो जीआरपी पुलिस के साथ थाना प्रभारी पहुप सिंह ने ग्राम हसनपुर में एक घर से चोरी गई खाद की बोरियां बरामद कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Videos similaires