12 फिट के लगभग का मगरमच्छ रास्ते आया फॉरेस्ट कर्मचारियो पकडा नदी मे छोडा

2020-10-14 3

मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र जो कि गांधी सागर के चंबल नदी के किनारे बसा होने के कारण इस क्षेत्र में कई बार जलीय जीव मगरमच्छ घुमते हुवे दिखाई देते हैं। ऐसे ही भानपुरा के चेनपुरिया गांव में दाबे के पास खेतों के रास्ते जाने वाली पगडंडी पर एक विशालकाय 12 फिट के लगभग का मगरमच्छ रास्ते में ग्रामीणों को विचरण करते हुवे यानी घूमते हुए दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने भानपुरा वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग टीम ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से विशालकाय मगरमच्छ को कई घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यु कर ग्रामीणो की मदद से पकड़ा मगरमच्छ को गांधी सागर के चंबल नदी के डूब क्षेत्र में ले जाकर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित छोड़ा।

Videos similaires