खाद न मिलने से किसान परेशान, परेशान किसानों ने सुनाई दास्तां

2020-10-14 11

खाद न मिलने से किसान परेशान, परेशान किसानों ने सुनाई दास्तां
#khad na milne se #kishan #pareshan #kishano ne sunai dastan
यूपी के हमीरपुर जिले में खाद की किल्लत से एक बार फिर किसान परेशान दिखाई देने लगा है,रबी की फसल की बुवाई का समय हो गया है मगर किसानों को उचित खाद उलपब्ध नही मिल पा रही है सुबह से ही लोग लंबी लाइन लगाकर इंतजार में बैठ जाते है मगर उन्हें खाद पर्याप्त नही मिल रही है।
मामला है हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील का जहा खाद की दो समितियां सिसोलर और इचौली किसी कारण से बंद चल रही है ऐसे में एक मात्र कस्बे की पीसीएफ गोदाम में खाद का कम स्टॉक आने से किसानों को कम खाद दी जा रही है ऐसे में किसान प्रतिदिन सुबह से लाइन लगाकर गोदाम में बैठ जाता है मगर उचित खाद नही मिल पा रही है,ऐसे में खाद की किल्लत से फिर एक बार किसान परेशान दिखाई दे रहा है।

Videos similaires