एसिड अटैक मामले पुलिस पर गंभीर आरोप,मेरे बेटे को गलत फंसाया-पीड़ित मां

2020-10-14 29

गोंडा: दलित बेटियों पर एसिड अटैक का मामला। आशीष के परिवार का खुलासे पर सवाल,पुलिस ने पूरी घटना का फर्जी खुलासा किया। आशीष की मां ने रोते-रोते सुनाई व्यथा,पुलिस ने आशीष को उसकी बहन के घर से उठाया। घर से उठाने के बाद पुलिस ने गोली मारी। आशीष के मां ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार। दोषी है आशीष तो गोली मार दीजिए,नहीं दोषी है तो मेरे मेरे साथ इंसाफ कीजिए। गरीब होने के कारण उसे फंसाया जा रहा। मेरी लड़की को फसाने के लिए रचा गया कुछ कुचक्र,मां ने सर्विलांस डाटा चेक करने की अपील की। मां ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

Videos similaires