यहां धरती उगल रही सोना, खजाने का पता चलते ही खुदाई में जुट गए लोग

2020-10-14 82

यहां धरती उगल रही सोना, खजाने का पता चलते ही खुदाई में जुट गए लोग
#mitti sona k sikka #khet me mila #khudai #yah hai mamla
सुलतानपुर । आपने प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार अभिनीत फिल्म" उपकार" का कालजयी गीत" मेरे देश की धरती सोना उगले-उगले हीरे -मोती " तो सुना होगा । उपकार फ़िल्म का यही गीत मंगलवार की शाम जिले के भदैंया ब्लॉक के कन्हईपुर गांव में उस समय साकार हो उठा ,जब खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान जमीन में गड़े मिट्टी के घड़े से बौद्ध कालीन सोने के सिक्के निकलने लगे । देखते ही देखते मिट्टी के घड़े से निकले सोने के सिक्कों को वहां काम कर रहे मजदूर लेकर भाग निकले । ग्रामीणों की सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली देहात पुलिस ने रात में ही दबिश देकर कई मजदूरों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की । पुलिस ने मजदूरों के पास से बौद्ध कालीन 52 सिक्के बरामद किए । जबकि ग्रामीणों का कहना है कि सिक्कों की संख्या 200 के करीब है । खुदाई में मिले सिक्कों पर एक तरफ गांगेय देव अंकित है तो दूसरी ओर मां लक्ष्मी की प्रतिमा है ।