भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा आवास विकास के सामने धरने पर बैठे हैं
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास के सामने भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने अपने सभी किसान भाइयों के साथ धरने पर बैठ गए उनका कहना कि ग्राम समाज ग्राम सभा की जमीनों पर बने हुए निर्माण को उत्तर प्रदेश की सरकार के नियम और शासनादेश के आधार पर आश्रय हीरो को आवास एवं पूर्णआवास के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएं और जिनकी निर्माण रजिस्ट्री वर्ष 2000 के पूर्व की है और किसानों से सीधी जमीन खरीदी गई है उन्हें अविलंब एनओसी जारी की जाए!