मौलाना आजाद नेशनल ऊर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर फिरोज अहमद बख्त ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला बिन पेंदी का लोटा है,मौका देखकर पाला बदलता है. जब पीएम मोदी 2014 में पावर में आए, उस वक्त कश्मीर में सैलाब आया था. तब मोदी जी ने पूरी फोर्स राहत और बचाव में लगा दी थी. तुम लोगों इसके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए.
#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah