Desh Ki Bahas: स्कूलों में कौन दे रहा है कट्टरपंथ की ट्रेनिंग?

2020-10-14 13

दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के एक धार्मिक स्कूल के 13 छात्रों के आतंकी समूहों में शामिल होने की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली है. शोपियां का धार्मिक स्कूल आतंकी पैदा कर रहा है. इसी आतंक की नर्सरी' से सज्जाद भट्ट भी निकला था, जो फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में आरोपी था. सज्जाद भट्ट समेत स्कूल के 13 छात्र आतंकी कुनबे में शामिल हैं. स्कूलों में कौन दे रहा है कट्टरपंथ की ट्रेनिंग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...
#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah

Videos similaires