शाजापुर जिले के सलसलाई विद्युत कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वही इनकी मक्कारीयों की वजह से आए दिन करंट से लोगों की जान जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही विद्युत लाइन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भी विद्युत विभाग अपनी मक्कारी से बाज नहीं आते अभी किसानों के लिए सिंचाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में किसानों के लिए सिंचाई करना जरूरी है। आने वाली फसलों मैं सिंचाई के लिए बिजली भी जरूरी है। लेकिन सलसलाई विद्युत केंद्र के लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों की वजह से आज भी क्षेत्र के बिजली लाइन जस की तस है। घटना के बाद भी कोई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बमोरी जोड़ पर लगे ट्रांसफार्मर से निकलने वाले बिजली के तार जमीन से सट कर निकल रहे हैं तो कहीं जगह जमीन पर पड़े हुए हैं। वही किसान अपने खेतों पर जाते हैं तो इन तारों को ध्यान से देख कर निकलना पड़ता है। कई बार किसानों ने इन समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग में जानकारी दी। लेकिन आज तक विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस और आकर देखा तक नहीं।