58 वर्ष बाद नवरात्र में आया दुर्लभ योग, जानें मां के सभी स्वरूपों का कल्याणकारी मंत्र जाप

2020-10-14 41

58 वर्ष बाद नवरात्र में आया दुर्लभ योग, जानें मां के सभी स्वरूपों का कल्याणकारी मंत्र जाप
#ShardiyaNavratri2020 #MaaDurga #MaaNavdurga #Navratri #Mantra #jaap
सुलतानपुर । नवरात्रि (Navratri 2020) की शुरुआत इस बार 17 अक्तूबर से हो रही है. ऐसे में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जायेगी. आइये जानते हैं आचार्य डॉ शिवबहादुर तिवारी से मां के नौ स्वरूप- मां शैलपुत्री (Shailputri), ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini), चंद्रघंटा (Chandraghanta), कुष्मांडा (Kushmanda), स्कंदमाता (Skandamata), कात्यायनी (Katyayani), कालरात्रि (Kalratri), महागौरी (Mahagauri) और सिद्धिदात्री (Siddhidatri) को पूजने की सही विधि, सामग्री और राशि के अनुसार मंत्र्त्रोचार समेत अन्य सभी जानकारियां ।

Videos similaires